उत्तराखंड में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदाओं के पीछे के कारणों पर चर्चा हो रही है. टिहरी डैम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यह डैम भागीरथी नदी पर बना एक विशालकाय बहुउद्देशीय बांध है, जिसका निर्माण 2006 में पूरा हुआ था. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस डैम ने स्थानीय जलवायु और भूगर्भीय स्थितियों में बदलाव किया है. डैम का जलाशय करीब 45 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जिससे आसपास के इलाके के तापमान, आद्रता और वायु प्रवाह प्रभावित होते हैं.