उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के पांच दिन बाद भी हालात गंभीर बने हुए हैं. धराली तक पहुंचने वाले रास्ते तबाह हो चुके हैं, जिसके कारण राहत और बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं. सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. अब तक 700 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि लगभग 250 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.