देहरादून जू में एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian influenza) एच फाइव स्टेन वायरस के कारण अलर्ट जारी किया गया है. सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी की गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी प्रोटेक्टेड एरियाज और रेस्क्यू सेंटर्स में सख्त निगरानी की जा रही है. चिकन की सप्लाई बंद कर दी गई है और सभी एनक्लोजर्स में स्प्रे किया जा रहा है. विज़िटर्स को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.