दरअसल, उत्तराखंड में स्थित उधम सिंह नगर में एक निजी संस्था ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी चारों और प्रशंसा हो रही है. संस्था के द्वारा इसको लेकर अभियान भी चलाया गया है.
14 फरवरी को संस्था द्वारा शहीद स्मारक पर पुलवामा शहीद दिवस मनाया जाएगा, जिसमें मोमबत्ती और दीये जलाई जाएगी.
संस्था के संस्थापक रजनीश पांडेय का कहना है कि आज देश का युवा पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ रहा है जो देश हित में नहीं है, भले ही सभी संस्कृतियों का सम्मान किया जाना चाहिए मगर अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजकर यह मांग करेंगे कि 14 फरवरी को पूरे देश में पुलवामा शहीद दिवस मनाया जाए.