हरीश रावत सरकार को संकट में डालने उत्तराखंड के बागी कांग्रेसियों विधायकों को अभी तक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का वक्त नहीं मिला है. इन बागी विधायकों ने गुड़गांव के लीला होटल में डेरा डाला हुआ है.
राष्ट्रपति से मिलने के बाद रणनीति तय करेंगे: विजय बहुगुणा
इन बागी विधायकों की राष्ट्रपति के सामने परेड होनी है, लेकिन इन्हें अभी तक राष्ट्रपति भवन से कोई अपॉइंटमेंट नहीं मिला है. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे पूर्व
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा, 'हम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.'
Notices under anti-defection law issued by #Uttarakhand Min Indira Hridayesh,put up at residences of rebel Cong MLAs pic.twitter.com/MuAxXYPUZw
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
बागियों के घर पर चिपका स्पीकर का नोटिस
होटल लीला में शुक्रवार देर रात बीजेपी के 26 विधायकों के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के 9 बागी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, डॉ. हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, अमृता रावत, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा, शैला रावत, प्रदीप बत्रा और शैलेंद्र मोहन सिंघल पहुंच गए थे. हरक सिंह रावत दिल्ली में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिलने में
कोशिश में हैं. बागी नेताओं के घर पर विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस भी चस्पा दिए गए हैं.
Will meet President but have not been given time yet. Also,we'll approach court if need arises-Harak Singh Rawat,rebel Cong MLA #Uttarakhand
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
हरीश रावत को 28 तक साबित करना होगा बहुमत
उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्यपाल ने 28 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा है. हरक सिंह रावत की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों के एक गुट के बगावत के बावजूद हरीश रावत ने दावा किया है कि बहुमत उनके साथ है और बीजेपी के कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं.