scorecardresearch
 

उत्तराखंड के रुद्रनाथ मंदिर से उतरते समय तीर्थयात्री की मौत, 200 मीटर खाई में गिरा शख्स

मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले 48 वर्षीय ओमेंद्र सिंह रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे. दी गई जानकारी के अनुसार, मंदिर से लौटते समय वह 200 मीटर नीचे खाई में गिर गए. राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन ओमेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के मेरठ से उत्तराखंड के रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री की वापस लौटते समय खाई में गिरने से मौत हो गई. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी है कि घटना बुधवार शाम की है.

200 मीटर नीचे खाई में गिरा तीर्थयात्री

मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले 48 वर्षीय ओमेंद्र सिंह रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे. दी गई जानकारी के अनुसार, मंदिर से लौटते समय वह 200 मीटर नीचे खाई में गिर गए. राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन ओमेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.

उत्तराखंड की सबसे कठिन यात्राओं में एक

जिस जगह पर घटना हुई वह निकटतम सड़क से काफी दूर था और बचावकर्मियों को बुधवार देर रात शव निकालने में घंटों लग गए. रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा, जो पंच केदार रेंज का हिस्सा है, उत्तराखंड की सबसे कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है.

मंदिर के दर्शन लगभग 20 किमी की दूरी तय करने के बाद ही किए जा सकते हैं, जिसमें से आधी से अधिक दूरी बेहद कठिन खड़ी चढ़ाई है. मंदिर तक जाने वाला रास्ता कई जगहों पर खतरनाक पहाड़ियों से होकर गुजरता है.

Advertisement

चारधाम यात्रा में 64 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत

मई में आई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में 64 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें से केदारनाथ में 27, बद्रीनाथ में 21, यमुनोत्री में 13 और गंगोत्री में 3 लोगों की मौत हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement