scorecardresearch
 

Mussoorie News: मसूरी के ट्रैफिक में फंसने से चली गई दिल्ली के शख्स की जान, समय पर नहीं मिल सका इलाज

Mussoorie News: मसूरी में छुट्टियां मनाने गए दिल्ली निवासी 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन भारी ट्रैफिक जाम के कारण उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एंबुलेंस देर से पहुंचने के चलते परिवार ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जाम ने सब कुछ रोक दिया.

Advertisement
X
मसूरी के ट्रैफिक में फंसने से चली गई दिल्ली के शख्स की जान- सांकेतिक तस्वीर
मसूरी के ट्रैफिक में फंसने से चली गई दिल्ली के शख्स की जान- सांकेतिक तस्वीर

मसूरी की सड़कों पर भीषण जाम एक परिवार के लिए काल बन गया. दिल्ली से मसूरी घूमने आए 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. यह घटना 5 जून की है, जब टंडन अपने परिवार के साथ मसूरी के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे.

108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया
परिवार के अनुसार, अचानक खराब मौसम और बारिश के बीच टंडन की तबीयत बिगड़ गई. तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन बताया गया कि एंबुलेंस देहरादून से आएगी और उसमें करीब एक घंटा लग सकता है. ऐसे में परिवार ने खुद की गाड़ी से उन्हें नजदीकी लैंडौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाने का फैसला किया.

रास्ते में ही हो गया निधन
लेकिन मसूरी की संकरी सड़कों पर भारी संख्या में टूरिस्ट वाहनों, टेम्पो ट्रैवलर्स और निजी गाड़ियों की वजह से भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ था. पुलिस और स्थानीय लोगों ने रास्ता खाली कराने की कोशिश की, लेकिन करीब 45 मिनट लग गए. जब तक परिवार अस्पताल पहुंचा, तब तक कमल किशोर टंडन का निधन हो चुका था.

पर्यटन विभाग पर लापरवाही का आरोप
परिवार ने प्रशासन और पर्यटन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. टंडन के भतीजे अर्जुन कपूर ने कहा, 'हम छुट्टियां मनाने आए थे, लेकिन अब एक शव लेकर लौट रहे हैं. प्रशासन को इससे सीख लेनी चाहिए ताकि किसी और परिवार के साथ ऐसा न हो.'

Advertisement

मसूरी सर्कल अधिकारी मनोज असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CPR (दिल की धड़कन दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया) देने की भी कोशिश की थी. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करें, जिससे त्वरित सहायता मिल सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement