scorecardresearch
 

जेटली बोले- धारा 356 का सबसे बेहतर उपयोग

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि धारा 356 के प्रयोग का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता. बीते नौ दिनों से उत्तराखंड सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही थी.

Advertisement
X
जेटली बोले- उत्तराखंड में थी असंवैधानिक सरकार
जेटली बोले- उत्तराखंड में थी असंवैधानिक सरकार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शनिवार रात कैबिनेट की मीटिंग में उत्तराखंड पर विचार हुआ था. इसके बाद राष्ट्रपति से सिफारिश की गई कि उत्तराखंड में संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है. इसलिए वहां धारा 356 के तहत कार्रवाई की जाए.

उत्तराखंड में थी असंवैधानिक सरकार
उन्होंने कहा कि धारा 356 के प्रयोग का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता. बीते नौ दिनों से राज्य सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही थी. जेटली ने कहा कि अब राष्ट्रपति ही राज्य के वित्तीय फैसले भी लेंगे.

फैसला राष्ट्रपति का, पीएम का नहीं
बीजेपी के सीनियर नेता भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हरीश रावत को मालूम होना चाहिए कि कैबिनेट की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति फैसला करते हैं. अगर वह एक बार सिफारिश लौटा भी दें तो दोबारा भेजे जाने पर उन्हें दस्तखत करना ही होता है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति का फैसला है. मोदी सरकार का नहीं.

Advertisement

राष्ट्रपति शासन के बिना बनती गिरोह सरकार
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हॉर्स ट्रेडिंग कर बहुमत साबित करने की कोशिश लोकतंत्र की हत्या है. इसके बाद गिरोह की सरकार बनती, जो सही नहीं होता. इसलिए लोकतंत्र का सम्मान करने और राज्य को गिरोह की सरकार से बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन वक्त की मांग थी.

नए सिरे से हो विधानसभा चुनाव
वहीं कांग्रेस के बागी विधायकों के नेता विजय बहुगुणा ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना कहीं से गलत नहीं है. सरकार अल्पमत में चली गई थी. यहां नए सिरे से चुनाव होना चाहिए. अगर बीच में सरकार बनती है तो वह राज्य के हित में होगा, लेकिन ऐसे हालात दिख नहीं रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था नदारद है.

Advertisement
Advertisement