मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के तहत उत्तराखंड में देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है. अब इसके जरिये एक घंटे में देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचा जा सकता है. पहले हवाई सेवा ना होने के कारण देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचना काफी मुश्किल था. लेकिन अब तो भारत के अलावा नेपाल और चीन सीमा से सटे इलाकों के लोग भी इसकी सुविधा ले सकेंगे.
सेवा शुरू होने के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि, "इस सेवा के शुरू होने से देहरादून और पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही नेपाल और चीन से आने वाले सैलानी भी इसका फायदा उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ से वाया पंतनगर दिल्ली के लिए भी नियमित हवाई सेवा शीघ्र शुरू करने के प्रयास हैं."
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ा पहला विमान...
इस हवाई सेवा के शुरू होने से लोग बेहद खुश हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ा हेरिटेज एविएशन कंपनी का पहला यात्री विमान उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत समेत छह यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरा.
पहले दिन पंतनगर से पिथौरागढ़ उड़े आठ यात्री...
इस सेवा के शुरू होने के बाद पिथौरागढ़ से आठ यात्रियों ने पंतनगर के लिए उड़ान भरी. पहले दिन सात टिकटों की बुकिंग हुई. इस बारे में विमान कंपनी अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में यात्रियों के रुझान को देखते हुए नौ सीटर विमान को बढ़ाकर 18 सीटर किया जायेगा.
हिंडन एयरपोर्ट का काम पूरा होने पर शुरू होगी हवाई सेवा...
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि पिथौरागढ़ से वाया पंतनगर दिल्ली के लिए भी नियमित हवाई सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से दिल्ली के लिए भी नियमित हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी.