कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह टला भी नहीं था कि अब उत्तराखंड पर स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू के 8 मामले सामने आए हैं. वहीं, जांच के लिए कई सैंपल भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. सूबे में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
इस संबंध में देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मीनाक्षी जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अभी 8 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. सीएमओ ने कहा कि अकेले देहरादून में ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि होना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है.
यह भी पढ़ें- SC के 6 जज स्वाइन फ्लू की चपेट में, जस्टिस चंद्रचूड़ ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर भी उत्तराखंड पहले से ही अलर्ट पर है. सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षणों के संबंध में बताया कि कुछ मरीजों को गले में जलन, सूजन, उबकाई के साथ दस्त होता है. कुछ को डायरिया भी हो जाता है. उन्होंने कहा कि तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, सिर में तेज दर्द होना, खांसी आना, कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण स्वाइन फ्लू के मरीजों में पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना से 2663 लोगों की मौत, दक्षिण कोरिया में 893 संक्रमित
सीएमओ ने साथ ही बताया कि ये एक वायरल है, जिससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना चाहिए. अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, जुकाम या बुखार हो तो घर पर ही रहें या मास्क पहन कर ही निकलें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं.