scorecardresearch
 

ये कैसी सजा! पहले कान पकड़कर करवाई उठक-बैठक, फिर सड़क पर नाक रगड़वाई, Video

वैसे तो माफी मांगने और माफी मंगवाने के अलग-अलग तरीके देखे जाते हैं, लेकिन चंपावत में माफी मंगवाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ युवकों को बीच सड़क पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराई गई, फिर नाक रगड़वाई गई.

Advertisement
X
गलती करने पर मिली सजा
गलती करने पर मिली सजा

उत्तराखंड के चंपावत में कुछ युवाओं को अनोखी सजा दी गई. परिजनों ने युवाओं को पहले कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, फिर सड़क पर सरेआम उन्हें नाक रगड़ने का फरमान सुना दिया. अब इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 9 युवकों को एक शख्स निजी प्रतिष्ठान के आगे कान पकड़कर उठक-बैठक करने के बाद सड़क पर नाक रगड़ने को कह रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों चंपावत के एक कारोबारी के साथ इलाके के कुछ युवकों ने मारपीट की थी. उस घटना को लेकर कोतवाली चंपावत में मुकदमा दर्ज किया गया था. 30 जुलाई को दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद परिजन ने युवाओं को समझाया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की हिदायत देते हुए सड़क पर यह अजब सजा सुनाई.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है ये युवक कान पकड़ कर उठक-बैठक कर रहे हैं और फिर उन्हें सड़क पर नाक रगड़ने को कहा जा रहा है. अब इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे खुलेआम सजा देना उचित नहीं है. अगर युवाओं ने गलती की थी, तो उनको घर पर भी समझाया जा सकता था. इस प्रकार बीच सड़क पर सरेआम सजा देना गलत बात है.

Advertisement

इस मामले में चंपावत के सीओ अभिनय चौधरी संज्ञान लेते हुए मीडिया को को बताया कि इस घटना में युवकों के परिजनों ने ही माफी मंगवाई. परंतु माफी मंगवाने का तरीका गलत है. इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement