scorecardresearch
 

'एक करोड़ रुपए, नौकरी और स्मारक,' अंकिता भंडारी के परिवार ने सरकार के सामने रखीं 9 मांगें

Ankita Bhandari murder case: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के परिवार से कांग्रेस नेता हरीश रावत मिलने पहुंचे, तो परिवार ने उन्हें सीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कई मांगें की गईं हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें एक करोड़ की मदद दी जाए, साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिले. इसके अलावा अन्य कई मांगें भी की हैं.

Advertisement
X
अंकिता भंडारी. (File Photo)
अंकिता भंडारी. (File Photo)

रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले ने उत्तराखंड सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अंकिता के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को संबोधित कर अपनी मांगें रखीं हैं. जानिए क्या चाहता है अंकिता का परिवार... 

  • परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
  • अंकिता के नाम पर गांव मल्ली से बरमुंडी की सड़क का नामकरण किया जाए.
  • अंकिता के नाम पर सार्वजनिक जगह पर एक स्मारक बनवाया जाए.
  • परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.
  • अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां उसके नाम पर आदर्श विद्यालय खोला जाए.
  • 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार हो. 
  • पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखा जाए. 
  • पुलकित के भाई और पिता जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
  • बेटी के गुनाहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. 

अंकिता के पिता बोले- आरोपियों के पक्ष में केस न लड़ें

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा, "मैं सभी वकीलों से अनुरोध करना चाहता हूं कि आरोपियों के पक्ष में केस न लड़ें."  बता दें कि उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की हत्या 18 सितंबर को कर दी गई थी. इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आया था. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश कर दिया था. रविवार को अंकिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. स्थानीय लोग अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

बेनकाब हो 'VIP'- हरीश रावत  

सोमवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत अंकिता भंडारी के पैतृक गांव डोब श्रीकोट पहुंचे. उन्होंने अंकिता के परिवार से मुलाकात की और अंकिता के शोक संतृप्त माता-पिता को ढांढस बंधाया था.

इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि वो कौन 'VIP' था, जिसको एस्कॉर्ट करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे वीआईपी को बेनकाब किया जाना चाहिए. हमारी देवभूमि में शर्मनाक और घटिया कामों को बढ़ावा देने वाले ऐसे चेहरों को समाज के सामने लाना चाहिए.  

Advertisement
Advertisement