अयोध्या गोलीकांड पर मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर देश की एकता की खातिर ज्यादा लोगों को भी मारना पड़ता तो वो पीछे नहीं हटते. इस पर उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्ययक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का बयान राजनीति से प्रेरित और गैर जिम्मेदाराना है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.
अजय भट्ट ने कहा कि जिस समय दोनों समुदायों का विवाद सुलझने के कगार पर है, उस समय ऐसे आपत्तिजनक बयान की जरूरत नहीं थी. क्योंकि इस समय जब सब चाहते हैं कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का मुद्दा सुलझ जाए तो उस समय इस तरह देश को बांटने वाले बयान की जरूरत नहीं थी.
अजय भट्ट का आरोप है कि मुलायम सिंह यादव देश को बांटना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी भट्ट ने निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत जमीन घोटाले में संलिप्त तीनों मंत्रियों के नाम बताएं और एफआईआर दर्ज करें. वह यह भी जान लें कि अपराधी के सबूतों को छिपाने वाला भी बड़ा अपराधी होता है. इसके लिए सजा का प्रावधान है. उन्होंने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा कि वे इन तीनों मंत्रियों के नाम सार्वजनिक करें, नहीं तो आईपीसी में दंड का भी प्रावधान है, जिसके लिए हरीश रावत तैयार रहें.