उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का कहर है. इस बीच सिद्धार्थनगर जिले में आई बाढ़ का जायजा लेने बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल पहुंचे थे. पाल ने इस दौरान एक थानाध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाई. दरअसल जब जगदम्बिका पाल वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि त्रिलोकपुर थाने के SO विद्याधर कुशवाहा ट्रैक्टर में बैठे आराम कर रहे थे.
Bharatiya janata party leader and MP Jagdambika Pal's video is going viral on social media. MP Pal can be seen angry on SHO Vidyadhar Kushwaha. Many districts of Uttar Pradesh is affected with the flood.