लखनऊ में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रियदर्शिनी यादव से आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने बातचीत की. प्रियदर्शिनी ने कहा कि, मैं एक ऐसी लड़की हूं जो चाहती है कि कोई मेरे बॉडी के क्लोज ना आए. कोई बॉडी टच करे, ये मुझे बर्दाश्त नहीं है. इस पर आजतक संवाददाता ने कहा कि वाकई किसी भी लड़की को ऐसा बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. किसी लड़की को किसी भी तरह से टच करना गलत है. प्रियदर्शिनी ने बताया कि जब भी कोई मेरे करीब यानी क्लोज़ आता है, तो मैं पहले उसे धक्का मारती हूं. फिर उसे थप्पड़ मारती हूं. ऐसा मैं अपने प्रोटेक्शन में करती हैं. अब लोग इसे कानून का उल्लंघन भी कह सकते हैं. प्रियदर्शिनी ने कहा कि, मैं एक ऐसी लड़की हूं जो चाहती है कि कोई मेरे बॉडी के क्लोज ना आए. कोई बॉडी टच करे, ये मुझे बर्दाश्त नहीं है. प्रियदर्शिनी ने कैब ड्राइवर से पहले बाइक वाले की पिटाई की थी, उस घटना का भी उन्होंने जिक्र किया. देखें पूरी बातचीत.