उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही ढाई साल का वक्त बाकी हो, लेकिन कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत आने वाले 11 जिलों में अपने जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं, जिसके बाद अब तक 64 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है.
साथ ही प्रदेश की राजनीति में जोरदार अंदाज से वापसी करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है.
कांग्रेस की ओर यूपी में 11 और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जारी की गई लिस्ट
75 में से 64 जिलों को मिला पार्टी जिलाध्यक्ष
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत पहले ही 51 जिलों में अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दिया था. पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 और जिलों में अपने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
इस तरह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 75 में से 64 जिलों में पार्टी जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.
कांग्रेस की ओर मेरठ जिले का जिला अध्यक्ष जाहिद अंसारी, उन्नाव जिले का जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह को बनाया है. यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गई है.