scorecardresearch
 

बैंक कर्मचारियों के फोन पर आया कोरोना पॉजिटिव होने का अलर्ट, ब्रांच में मचा हड़कंप

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की विजय नगर शाखा में उस समय हड़कंप मच गया. जब बैंक के कर्मचारियों के फोन पर आरोग्य सेतु ऐप पर किसी के कोरोना पॉजिटिव होने का अलर्ट आया.

Advertisement
X
गाजियाबाद के विजय नगर में स्थित ब्रांच (Photo Aajtak)
गाजियाबाद के विजय नगर में स्थित ब्रांच (Photo Aajtak)

  • SBI की एक ब्रांच में हड़कंप
  • बैंक को कराया गया खाली

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक में मौजूद कर्मचारियों के फोन पर आरोग्य सेतु ऐप पर किसी के कोरोना पॉजिटिव होने का अलर्ट आया. इस घटना की सूचना बैंक मैनेजर ने स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद बैंक के सभी काम रोक दिए गए और आनन-फानन में सभी लोगों को बैंक से बाहर निकाल दिया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की विजय नगर शाखा के कई कर्मचारियों के मोबाइल पर डाउनलोड आरोग्य सेतु ऐप पर मैसेज आए. इस पर आसपास कोरोना संदिग्ध के होने का अलर्ट दिया गया. इसके बाद पूरे बैंक में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की दी गई. फिर बैंक को खाली कराने के बाद जीडीए की टीम ने सैनिटाइजेशन किया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस पूरे मामले पर बैंक के ब्रांच मैनेजर कुंदन कुमार का कहना है कि कुछ कर्मचारियों के मोबाइल पर अलर्ट आया था. इसके बाद बैंक में मौजूद लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाल दिया गया. उसके बाद जीडीए की टीम ने पूरे बैंक का सैनिटाइजेशन किया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा. जिसे एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बैंक मैनेजर का कहना है कि अगर कोई संक्रमित मरीज इलाके में है और बैंक जैसी जगह पर पहुंच रहा है तो उसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. सैनिटाइजेशन के बाद बैंक का काम फिर से शुरू कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement