scorecardresearch
 

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, पतियों को बचाने की कोशिश में डूबी 3 महिलाएं

घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया.

Advertisement
X
गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है पुलिस और पीएसी
गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है पुलिस और पीएसी

  • गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा
  • पुलिस और पीएसी कर रहे तलाश
  • गोताखोरों की भी ली जा रही मदद

बुलंदशहर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान अपने पतियों को डूबते देख बचाने के लिए दो पत्नियों समेत तीन महिलाओं ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. डूबते पति तो जैसे-तैसे तट पर पहुंच गए, लेकिन महिलाएं डूब गईं.

पतियों की जान बचाकर खुद अपनी जान गंवाने वाली सुनीता और मीनाक्षी के शव मिल गए हैं जबकि सुनीता की बहन कामिनी की तलाश अब भी जारी है.

bulandshahar_02_063020012241.jpgलापता सुनीता (फाइल फोटो)जानकारी के अनुसार घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. पुलिस और पीएसी गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है. हादसे के 24 घंटे बाद भी कामिनी का कोई पता नहीं चल सका है.

bulandshahar_03_063020012308.jpgकामिनी (फाइल फोटो)

Advertisement
बताया जाता है कि रजपुरा थाना इलाके के डुबटा खुर्द गांव निवासी खेम चंद के पुत्र चमन की शादी रविवार को ही हुई थी. शादी के बाद परंपरागत रस्म अदायगी के लिए परिवार के लोग और रिश्तेदार गंगा तट पर पहुंचे थे. कुछ सदस्य गंगा स्नान कर रहे थे. स्नान करते समय ही दिनेश का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए चमन के बहनोई बंटी ने भी छलांग लगा दी.

bulandshahar_04_063020012331.jpgमीनाक्षी (फाइल फोटो)

अपने पतियों को डूबता देख चमन की बहन 30 साल की सुनीता और 22 साल की कामिनी ने गंगा में छलांग लगा दी. सुनीता और कामिनी के साथ बंटी की बहन मीनाक्षी भी नदी में कूद पड़ी. दिनेश और बंटी तो जैसे-तैसे तट पर वापस आ गए, लेकिन तीनों महिलाएं लापता हो गईं.

Advertisement
Advertisement