बुलंदशहर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान अपने पतियों को डूबते देख बचाने के लिए दो पत्नियों समेत तीन महिलाओं ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. डूबते पति तो जैसे-तैसे तट पर पहुंच गए, लेकिन महिलाएं डूब गईं.
पतियों की जान बचाकर खुद अपनी जान गंवाने वाली सुनीता और मीनाक्षी के शव मिल गए हैं जबकि सुनीता की बहन कामिनी की तलाश अब भी जारी है.
लापता सुनीता (फाइल फोटो)जानकारी के अनुसार घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. पुलिस और पीएसी गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है. हादसे के 24 घंटे बाद भी कामिनी का कोई पता नहीं चल सका है.
कामिनी (फाइल फोटो)
मीनाक्षी (फाइल फोटो)