प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने हर महीने की नौ तारीख को गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का फैसला किया है. परिवहन मंत्री और प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार की शाम बरेली में आईएमए पदाधिकारियों को मुफ्त चिकित्सा देने की शपथ दिलाई.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने Aajtak.in को बताया कि बरेली से शुरू हुई मुहिम को अब राज्य भर में विस्तार दिया जाएगा. चिकित्सा प्रकोष्ठ से दो लाख से अधिक डॉक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, केमिस्ट और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव जुड़े हैं. उन्हें गरीबों तक पहुंचकर महीने में कम से कम एक दिन मुफ्त चिकित्सा सुविधा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलेगा.
मंत्री अशोक कटारिया ने बरेली में चिकित्सकों को मुफ्त इलाज की दिलाई शपथ.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में देश के चिकित्सकों से यह अपील कर चुके हैं कि वह कम से कम एक दिन गर्भवती महिलाओं का मुफ्त चेकअप व जरूरी इलाज करें. इसके लिए हर महीने की नौ तारीख चुनें. अब यूपी में सक्रिय बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने पीएम मोदी की अपील को और विस्तार देते हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों यानी बीपीएल कार्डधारकों को इस योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है. यानी गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य गरीब महिलाओं और पुरुषों का भी इलाज होगा.
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि इसी सात सितंबर से निशुल्क इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. फिलहाल बरेली के 22 निजी चिकित्सालयों में यह सुविधा शुरू होगी. गांव-गिरांव तक इसका प्रचार-प्रसार भी होगा. योजना से जुड़ने वाले चिकित्सक अस्पताल पर हर महीने की नौ तारीख को गरीबों के मुफ्त उपचार का बोर्ड भी लगाएंगे.
आईएमए अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, सचिव डॉ. विनोद , डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. भारती सरन, डॉ. मीनाक्षी कौशिक, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. विमल भारद्वाज आदि चिकित्सकों ने इस दौरान मुफ्त चिकित्सा सेवा देने की शपथ ली.
क्या बोले मंत्री कटारिया
योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री अशोक कटारिया के बरेली पहुंचने पर आईएमए भवन में चिकित्सकों की मीटिंग हुई. इस दौरान मंत्री कटारिया ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुफ्त इलाज की अपील से जुड़ने को कहा तो सभी चिकित्सकों ने हामी भारी. फिर तय हुआ कि बरेली से शुरू हुए मिशन को बीजेपी का चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश भर के चिकित्सकों के बीच ले जाएगा. ताकि राज्य के गरीबों को कम से कम एक दिन में मुफ्त में महंगी चिकित्सा नसीब हो.