scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में घर का सपना होगा साकार, 10 हजार लोगों को मिलेगा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 10 हजार एलआईजी और ईडब्लूएस मकानों का निर्माण कराया जायेगा. एक फरवरी से इस योजना के लिए सर्वेक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलआईजी और ईडब्लूएस मकान होंगे तैयार
  • एक फरवरी से शुरू किया जा रहा सर्वेक्षण 
  • सेक्टर 1, 2 और 3 में बनेंगे ये आवास 

ग्रेटर नोएडा में घर का सपना जल्द साकार होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 10 हजार एलआईजी और ईडब्लूएस मकानों का निर्माण कराया जायेगा, जिससे मध्यम वर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी उनके सपनों का घर मिल सके. ये आवास सेक्टर 1, 2 और 3 में बनाये जाएंगे. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दस हजार मकानों के लिए सर्वेक्षण का काम 1 फरवरी से शुरू करने जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अफॉर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप कंप्लेंट के तहत ईडब्ल्यूएस के लिए कम कीमत के मकान मुहैया करवाएगा. ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने बताया कि भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस मकान के लिए डेढ़ लाख रुपये सहयोग राशि देती है, जबकि राज्य सरकार एक लाख की मदद करती है.

इस तरह ईडब्ल्यूएस आवास के लिए ढ़ाई लाख की सरकारी सहायता मिल जाती है. इस प्रोजेक्ट में भी यही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस परियोजना में कॉल एफआर का 10 प्रतिशत कमर्शियल बिल्डर या डेवलपर को पहले उपलब्ध करा देगा. बिल्डर या डेवलपर नियमानुसार इनकी बिक्री कर सकेंगे.

देखें -आजतक LIVE TV 

Advertisement

नरेन्द्र भूषण ने बताया कि इन दस हजार मकानों के लिए निजी क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए औद्योगिक इकाई, रजिस्टर्ड सोसायटी, को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, बिल्डर सोसाइटी को भी हिस्सेदार बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 तक देश के हर नागरिक को अपने पक्के मकान का वादा किया है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की योजना बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दस हजार ईडब्लूएस और एलआईजी आवास बनने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में खुद का घर खरीदना चाहते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सस्ते दामों पर बेहतरीन सुविधाओं से युक्त घर खरीदेने का मौका मिलेगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement