नोएडा में बृहस्पतिवार को कुछ स्कूलों ने न सिर्फ प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई, बल्कि छात्रों की सेहत के साथ जमकर खेलवाड़ करते नजर आए. नोएडा प्रशासन के आदेश के बावजूद बृहस्पतिवार को सेक्टर 127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल और सेक्टर 141 स्थित स्टैनफोर्ट स्कूल समेत कुछ स्कूल खुले रहे.
दरअसल, भीषण धुंध और धुआं के चलते जिलाधिकारी ने शुक्रवार तक कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दे रखा है. वहीं, दिल्ली और नोएडा समेत पूरे एनसीआर की आबोहवा बदतर होने के चलते सांस से संबंधित बीमारियों में करीब 20 फीसदी इजाफा देखने को मिला है.
बुधवार को दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने आपात बैठक बुलाई थी. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी जरूरी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. इस मीटिंग में जरूरी सामान ढोने वाले ट्रकों के अलावा बाकी सभी ट्रकों के दिल्ली आने पर बैन, निर्माण कार्य पर रोक, इस हफ्ते के अंत तक स्कूलों में छुट्टी करने, पार्किंग फीस में बढ़ोतरी और मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने यह फैसला भी लिया कि रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे. दिल्ली के अलावा नोएडा में भी प्रशासन ने हालात बिगड़ते देख एहतियातन स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लिया है. हालांकि, नोएडा में सिर्फ आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया गया था. जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद इन स्कूलों को खुला पाया गया है.