scorecardresearch
 

अब उड़कर तय कर सकेंगे लखनऊ से देहरादून तक का सफर

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए विमानन कंपनी एयर इंडिया दो मई से लखनऊ और देहरादून के बीच हवाई सेवा की शुरुआत करेगी.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए विमानन कंपनी एयर इंडिया दो मई से लखनऊ और देहरादून के बीच हवाई सेवा की शुरुआत करेगी.

इन दोनों शहरों के बीच की यात्रा अब तक दिल्ली के रास्ते से की जाती रही है. यह सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी तथा 45 मिनट के अंदर दोनों शहरों के बीच की दूरी तय की जाएगी.

एयर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा, 'सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और मंजूरी मिल गई है. हमें उम्मीद है कि इस क्षेत्र के लोगों को नए हवाई मार्ग से फायदा मिलेगा.'

विमान संख्या एफआई-9615 दोपहर 12.50 बजे देहरादून से उड़ान भरेगा तथा दोपहर 1.35 में लखनऊ पहुंचेगा जबकि एफआई-9616 लखनऊ से दोपहर 2.05 बजे उड़ान भर कर 2.50 पर देहरादून पहुंचेगा. यात्री किराया अभी तय नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement