उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी की कैंसर से मौत हो गई है. लखनऊ में सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा का इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वर्मा पिछले कुछ समय से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज राजधानी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उनकी मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
सुरेंद्र वर्मा 2003 बैच के आईपीएस थे. वो प्रतापगढ़ और एटा समेत कई जगहों पर एसपी रहे हैं। उनकी मौत पर यूपी के डीजीपी सहित कई अधिकारीयों ने शोक व्यक्त किया है.