कोरोना संकट के बीच एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. यूपी के सहारनपुर जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की आज गाजियाबाद से सीवान जाते समय सैफई के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में समरजीत सिंह के साथ ही साथ उनके ससुर की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ब्रेजा कार में समरजीत अपने दो बच्चे सहित 6 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि वे लोग पांच दिन की छुट्टियों पर गाजियाबाद से परिवार समेत बिहार के सीवान जा रहे थे. लेकिन एक्सप्रेस-वे पर 108 किलोमीटर की दूरी के आसपास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में समरजीत सिंह के साथ ही साथ उनके ससुर कमलेश सिंह (77 वर्ष) की भी मौत हो गई. इन दोनों को सैफई में स्थित पीजीआई सेंटर ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस के ADG बोले- प्रवासियों के लौटने से बढ़ेंगे अपराध, मचा बवाल
एसएसपी इटावा से मिली जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में समरजीत सिंह के दोनों बेटे, साला और भतीजा भी घायल हुए हैं लेकिन इन लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि कार समरजीत सिंह का बेटा चला रहा था.
जानकारी के मुताबिक रास्ते में अचानक कार दाहिनी ओर भागने लगी तो समरजीत सिंह के बेटे ने गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए हैंड ब्रेक खींच दिए. समरजीत सिंह ने भी गाड़ी को कंट्रोल में लाने के लिए स्टीयरिंग को तेजी से दूसरी ओर घुमा दिया. इन्हीं सब चक्करों में गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और सड़क किनारे बने बैरियर से जा टकराई. बता दें कि समरजीत सिंह नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ सहित तमाम जगह पोस्टेड रहे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में दायर की दो चार्जशीट