scorecardresearch
 

नोएडा स्टेडियम में लाश मिलने से सनसनी

नोएडा स्टेडियम में बुधवार सुबह 26 साल के एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश फंदे में लटकी हुई स्टेडियम के लेडीज टायलेट में मिली.

Advertisement
X

नोएडा स्टेडियम में बुधवार सुबह 26 साल के एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश फंदे में लटकी हुई स्टेडियम के लेडीज टॉयलेट में मिली.

युवक का नाम शशांक यादव है और वो इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, कनाट प्लेस, दिल्ली में काम करता था. जिस समय उसका शव मिला उसने ट्रैकसूट पहन रखा था. नोएडा पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का लगता है.

पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्टेडियम के लेडीज टॉयलेट में फंदा कहां से आया और यदि ये खुदकुशी का मामला है तो स्टेडियम में ही शशांक ने खुदकुशी क्यों की. दूसरी स्टेडियम के गार्ड के मुताबिक वारदात का पता तब चला जब एक महिला वहां पहुंची. उसी ने गार्ड को मामले की सूचना दी.

Advertisement
Advertisement