सीएम योगी यूपी की कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उनकी बनाई संस्था हिन्दू युवा वाहिनी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करती नजर आई. मामला मेरठ का हैं जहां एक हिन्दू लड़की के साथ एक मुस्लिम युवक घर के एक कमरे में अकेले थे. तभी वहां कुछ लोगों ने पहुंचकर गुंडागर्दी शुरू कर दी.
मेरठ पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह शास्त्रीनगर के एक घर में घुसकर एक प्रेमी जोड़े को दबोचा था. युवक ने हाथ में कलावा बांध रखा था और अपना नाम सोनू बताया था. सख्ती से पूछताछ में जब आरोपी दूसरे समुदाय का निकला तो भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर डाली, पुलिस ने किसी तरह युगल को थाने भेजा.
आज तक से बात करते हुए मेरठ के बीजेपी विधायक और हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के अध्यक्ष सोमेंद्र तोमर ने एंटी रोमियो दस्ते और अपने समर्थकों का बचाव किया.
तोमर ने कहा कि यदि कोई खुद को मेरा कार्यकर्ता बता कर गलत काम कर रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर किसी की फोटो मेरे साथ है तो अलग बात है तमाम लोग आते हैं फोटो खिंचवाने. मेरे साथ सभी लोगों ने काम किया है तभी तो जीत कर आया हूं.
मेरा किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है. हम अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कानून को मानने वाले लोग हैं और कानून अपना काम करें चाहे वो कोई भी लोग हों. पीड़ित पक्ष के साथ न्याय होना चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए.
जो भी इस तरह अपने आप को पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे हैं. पार्टी से उनका कोई संबंध नहीं है. दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता इस घटना में शामिल थे. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है, और जो लोग कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.
खुद को हिंदू युवा वाहिनी का कहने वाले वहीं लोग है जो कल तक सपा और बसपा का पटका डाल कर यह काम करते थे. कुछ लोग सरकार के काम से घबराए हुए हैं. वहीं लोग कहीं ना कहीं अब सरकार को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी रहे.