scorecardresearch
 

चित्रकूट में BJP की महाबैठक... जाटव, यादव और पसमांदा मुस्लिमों को साधने पर नई रणनीति पर होगा मंथन

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में क्लीन स्वीप का टारगेट रखा है, जिसे हासिल करने के लिए धर्मनगरी चित्रकूट में तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बीजेपी इस बैठक में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीति और कार्यक्रम की रूप तैयार करेगी. पार्टी का यूपी में इस बार फोकस अपने कोर वोटबैंक के साथ-साथ सपा के यादव, बसपा जाटव और पसमांदा मुस्लिमों पर है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी
योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी

भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से आयोजित हो रहा है. प्रशिक्षण के जरिए पार्टी अपना सांगठनिक कौशल और निखारेगी. बीजेपी ने 2024 में क्लीन स्वीप का टारगेट रखा है. पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए समाज के उन वर्गों पर फोकस करेगी, जिनके बीच अभी ज्यादा पैठ नहीं है. आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों पर चर्चा और भविष्य की रणनीति तय करने करने के लिए बीजेपी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है, जिसमें मोदी-योगी के मंत्री भी शिरकत करेंगे. 

बैठक में मोदी-योगी के मंत्री होंगे शामिल

चित्रकूट में तीन तक चलते वाले प्रशिक्षण शिविर में सूबे में होने वाले आगामी चुनावों का रोड मैप तैयार होगा. इस रोड मैप पर किन रणनीतियों के तहत अमल करना है, इस पर भी मंथन किया जाएगा. बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहली बार केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. एक तरह से सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन और यूपी कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम-केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत 19 मंत्री शामिल हो रहे हैं. 

यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट में बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग शिविर में रोजाना आठ सत्र चलेंगे. सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग मुद्दों पर चिंतन करेंगी. बेहतर सामंजस्य के साथ कैसे लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. चित्रकूट में केंद्र की मोदी सरकार के 12 वो मंत्री शामिल होंगे, जिनका यूपी से ताल्लुक है. इनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, महेन्द्रनाथ पांडेय, साध्वी निरंजन ज्योति, भानुप्रताप वर्मा आदि शामिल हैं. इससे साफ है कि पार्टी मिशन-2024 को लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर चुकी है. 

Advertisement

यादव-जाटव वोटों पर बीजेपी की नजर

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा जीतन के बाद बीजेपी ने यूपी में 2 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में भी सपा को करारी मात देने में सफल रही है. वहीं, दूसरी तरफ सपा गठबंधन में ही फूट पड़ गई और अखिलेश-राजभर की दोस्ती पूरी तरह टूट चुकी है तो शिवपाल यादव भी सपा से आजाद हो चुके हैं. बीजेपी अब इन्ही बदली हुई परिस्थितियों के बीच चित्रकूट में तीन दिनों तक मंथन करेगी. इस बैठक को लेकर पार्टी ने एक एजेंडा सेट किया है जिस पर तीन दिनों तक मंथन होगा. 

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी ने चित्रकूट में प्रदेश के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कर रही है. बैठक में सभी 6 क्षेत्रिय अध्यक्ष के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों और संयोजकों को बुलाया गया है. बीजेपी अपनी सोशल इंजीनियरिंग को और भा मजबूत करने की रणनीति बनाने की दिशा में भी देखा जा रहा है. बीजेपी का फोकस यूपी में अखिलेश के यादव और मायावती के जाटव वोटबैंक पर भी है, जिन्हें साधने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा.

पसमांदा मुस्लिम पर बीजेपी का फोकस

बीजेपी की नजर मुस्लिम समुदाय के ओबीसी समाज यानी पसमांदा मुस्लिम को भी पार्टी से जोड़ने की दिशा के लिए पीएम मोदी ने तेलंगना में कहा था. ऐसे में एबीवीपी से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा में आए आतिफ रशीद यूपी में पसमांदा मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने की दिशा में सक्रिय हैं. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से आते हैं और मुस्लिम समुदाय से अतिपछड़ी जाति गाढ़े बिरादरी से हैं. इस दिशा में उन्होंने मुस्लिम ओबीसी के अलग-अलग समाज के नेताओं को जोड़कर यूपी में बैठकें शुरू कर दी है. 

Advertisement

चित्रकूट प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों को लेकर भी अपना रोडमैप रखेगी. पसमांदा समाज को कैसे बीजेपी के पक्ष में लामबंद करना है और अल्पसंख्यक वोटरों पर कैसे पकड़ मजबूत की जाए, इसके बारे में अल्पसंख्यक मोर्चा को विस्तृत प्लानिंग के साथ बुलाया गया है. बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप का जो टारगेट रखा है, उसे हासिल करने के लिए ही मुस्लिमों के पसमांदा समुदाय को जोड़ने की रणनीति है. 

सुनील बंसल और बीएल संतोष होंगे शामिल 

यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग की कमान संभाल रहे हैं. यूपी बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस से बीएल संतोष अब तक के अभियानों की समीक्षा करेंगे. वहीं, आगामी अभियानों को किस रणनीति के तहत लागू करना है, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और योगी सरकार के कामकाज और केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के अभियान से संबंधित चर्चा होगी. हर घर तिंरगा अभियान से भगवा टोली माहौल को राष्ट्रवाद से कैसे सराबोर करेंगें, इस पर मंथन किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement