scorecardresearch
 

UP: बिजनौर में मिला कोरोना का पहला मरीज, मरकज से जुड़ा शख्स संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक मरकज से जुड़ा हुआ था.

Advertisement
X
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

  • उत्तर प्रदेश में अब तक 483 लोग कोरोना संक्रमित
  • बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमण का पहला केस

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. बिजनौर में सोमवार को 32 वर्षीय युवक मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक मरकज से जुड़ा हुआ था.

इसके अलावा दो अन्य युवकों में भी कोरोना के लक्षण पाए हैं. जांच के लिए दोनों संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव को सील कराया जा रहा है. वहीं, जिस क्वारनटीन सेंटर में संक्रमित युवक को रखा गया था उसे सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि यूपी के बिजनौर जिले में कोरोना का यह पहला केस सामने आया है.

Advertisement

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

यूपी में अब तक कितने लोग संक्रमित?

उत्तर प्रदेश में अब तक 483 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें ज्यादातर मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. यूपी में 46 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं जबकि कोरोना की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की अपील की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना से देशभर में गई 308 लोगों की जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 9152 केस सामने आ चुके हैं. इसमें से अब तक कुल 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अबतक कुल 857 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement