गाजियाबाद के नेहरु नगर में बीडीएस थर्ड इयर की एक छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. प्रोमिला नाम की यह छात्रा संतोष डेंटल कॉलेज मे पढ़ती थी. छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए कॉलेज को जिम्मेदार बताया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रोमिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'सॉरी मम्मा, पापा मैं हमेशा आपकी अच्छी बेटी बनी रहना चाहती थी. सॉरी भाई मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं बस कॉलेज से परेशान होकर ये कदम उठा रही हूं.'
प्रोमिला (23) के परिवार वालों के मुताबिक वह पढ़ाई में काफी होशियार थी. वह अपने परिवार और देश के लिए बहुत कुछ करना चाहती थी. उसके सभी क्लासमेट से भी अच्छी पटती थी, लेकिन न जाने क्यों उसने ऐसा कदत उठाया.
दूसरी ओर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. गाजियाबाद के सिटी एसपी शिवहरि मीणा का कहना है कि परिवार की तहरीर और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.