scorecardresearch
 

बस्ती के एसपी का हुआ तबादला, सीएम योगी तक हुई थी शिकायत

बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. मीणा की जगह आशीष श्रीवास्तव को बस्ती जिले का नया एसपी बनाया गया है.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनएचआरसी में हुई है एनकाउंटर की शिकायत
  • युवती को परेशान कर रहा था चौकी प्रभारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर मंडल के बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक को वहां से हटा दिया गया है. शासन ने बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा का तबादला कर दिया है. मीणा को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. हेमराज मीणा की जगह आशीष श्रीवास्तव को बस्ती जिले का नया एसपी बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से युवकों को उठाकर बस्ती लाए जाने और यहां लाने के बाद उनका एनकाउंटर कर दिए जाने का मामला सामने आया था. एनकाउंटर के इस मामले की 20 मार्च को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में शिकायत की गई थी. इस मामले की जिस दिन एनएचआरसी से शिकायत हुई, उसी दिन शासन ने हेमराज मीणा का तबादला कर दिया.

गौरतलब है कि बस्ती जिले के एक चौकी इंचार्ज भी इन दिनों चर्चा में हैं. चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि वह एक लड़की को परेशान करता था. लड़की की ओर से उससे बात करने से इनकार करने और नंबर ब्लॉक करने पर लड़की के पूरे परिवार को जेल भेज देने और 6 महीने में 5 मुकदमे लिखवा देने के भी आरोप चौकी इंचार्ज पर लगे. इस मामले की शिकायत भी मुख्यमंत्री तक पहुंची थी.

Advertisement

युवती को परेशान किए जाने के प्रकरण की जांच एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार को सौंपी गई है. जिस समय हेमराज मीणा के तबादले का आदेश आया, एडीजी अखिल कुमार भी इस मामले की जांच के लिए बस्ती में थे.

 

Advertisement
Advertisement