scorecardresearch
 

अलीगढ़: बीटेक छात्र ने बनाई डिवाइस, 2 गज की दूरी बनाने में है कारगर

इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक सेंसर और अल्ट्रासोनिक वाइब्रेसन से जो वेब्स निकलती हैं वो किसी ऑब्जेक्ट से टकराकर वापस आती हैं. ऐसे में डिवाइस का रेड सिग्नल के साथ तेज अलार्म बजने लगता है. अलार्म तब तक बजता है जब तक वो व्यक्ति स्वयं पीछे नहीं लौटता. इस तरह ये डिवाइस शारीरिक दूरी का पालन कराने में उपयोगी है.

Advertisement
X
2 गज की दूरी का पालन न करने पर डिवाइस से अलार्म की आवाज आएगी
2 गज की दूरी का पालन न करने पर डिवाइस से अलार्म की आवाज आएगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में कारगर है यह डिवाइस
  • लोगों के बीच 2 गज की दूरी घटते ही बजता है अलार्म

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में जहां शारीरिक दूरी का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं हर रोज शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ने की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 गज की दूरी का मूल मंत्र दे चुके हैं. इसके बावजूद कुछ लोग जाने-अनजाने में शरीरिक दूरी का पालन नहीं कर पा रहे हैं. 

प्रधानमंत्री के इसी मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए अलीगढ़ के छर्रा निवासी बीटेक के छात्र श्रेय अग्रवाल ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ऐसी डिवाइस डिजाइन की है जो 2 गज की दूरी का पालन कराने में उपयोगी साबित हो रही है. इस दूरी को क्रॉस करते ही डिवाइस का रेड सिग्नल के साथ अलार्म बजने लगता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
 

श्रेय अग्रवाल ने बताया कि इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक सेंसर और अल्ट्रासोनिक वाइब्रेसन से जो वेब्स निकलती हैं वो किसी ऑब्जेक्ट से टकराकर वापस आती हैं. ऐसे में डिवाइस का रेड सिग्नल के साथ तेज अलार्म बजने लगता है. अलार्म तब तक बजता है जब तक वो व्यक्ति स्वयं पीछे नहीं लौटता. इस तरह ये डिवाइस शारीरिक दूरी का पालन कराने में उपयोगी है. उन्होंने बताया कि इस डिवाइस को संस्थान, दुकान, ऑफिस या किसी अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाकर लोग शारीरिक दूरी को फॉलो कर सकते हैं. 

Advertisement

बीटेक के छात्र द्वारा डिजायन की गई इस डिवाइस को शहर के कई प्रतिष्ठानों में लगाया गया है जहां यह कारगर साबित हो रही है. श्रेय अग्रवाल ने ऐसी ही एक डिवाइस शहर के सूरज नमकीन के कारखाने में लगाई है जहां 2 गज की दूरी को क्रॉस करते ही रेड सिग्नल के साथ तेज बीप की आवाज आती है. इससे लोग सर्तक हो जाते हैं और फिर कदम पीछे करने को मजबूर होना पड़ता है. लिहाजा कोरोना से लड़ने को लोग इसे उपयोगी मानते हुए अपने यहां लगवा भी रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement