तेलंगाना के सगा रेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है, जहां अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. मुरली कृष्ण नामक एक परिजन ने बताया कि उनके संबंधी कल सुबह 6 बजे की शिफ्ट पर आए थे और अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है, जिसके चलते शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है.