सिकंदराबाद के चिलकलगुड़ा में जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई. प्रदर्शनकारियों ने हमले को इंसानियत के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा, "ये जो भी दहशतगर्द तनजीम में है इनके ऊपर इनके ऊपर स्ट्रिक्ट से स्ट्रिक्ट अक्शॅन्स हो".