हैदराबाद में सैदाबाद क्षेत्र को शहर का दिल माना जाता है. इसी क्षेत्र में एक हरा-भरा पुराना नीम का पेड़ खड़ा था. भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस पेड़ का होना लोगों को सुखद अहसास देता था. साथ ही शुद्ध हवा और छाया भी इसके नीचे खड़े होने वालों को मिलती थी.
लेकिन एक शख्स के लिए ये नीम का विशाल पेड़ आंखों की किरकिरी बना हुआ था. दरअसल ये उसके मकान के निर्माण के बीच आ रहा था.
ऐसे में उसने एक दिन रात को 42 साल पुराना नीम का पेड़ काट दिया. यही नहीं, पेड़ का कोई निशान भी किसी को न दिखे इसलिए उसने उसकी लकड़ी को भी हटवा दिया और बचे हिस्से को जलाने की कोशिश भी की.
लेकिन आठवीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने इस घटना की जानकारी वन विभाग के टोल फ्री नंबर (1800 425 5364) पर दे दी. इस बच्चे ने खुद का परिचय ग्रीन वॉरियर के तौर पर दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की और पाया कि पेड़ को विभाग से बिना अनुमति लिए गिराया गया था.
जिसके बाद अधिकारियों ने पेड़ काटने वाले शख्स पर 62,075 रुपए का जुर्माना लगाया. पर्यावरण को लेकर जागरूकता दिखाने वाले बच्चे की वन विभाग और हैदराबाद के नागरिक खूब तारीफ कर रहे हैं.