तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें हनीमून के लिए जा रहे नवविवाहित एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान वरुगोंडा साई (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वारंगल का निवासी था और एक गिफ्ट आइटम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करता था.
जानकारी के मुताबिक, वरुगोंडा साई अपनी पत्नी माधुरी, परिजनों और दोस्तों के साथ गोवा हनीमून पर जा रहा था. सभी लोग वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के सिकंदराबाद स्टेशन पर देर होने के कारण साई पानी की बोतल लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गया. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और साई अपनी सीट पर लौटने की कोशिश में चलती ट्रेन के साथ दौड़ने लगा.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़... तनाव को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गया. उसके साथ यात्रा कर रहे लोगों ने तत्काल इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोका. हालांकि, इस चेन पुलिंग को लेकर रेलवे पुलिस ने दो लोगों पर जुर्माना लगाया और प्रक्रिया में देरी हुई, जिससे साई को समय पर इलाज नहीं मिल सका.
गंभीर रूप से घायल साई को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वारंगल में एक उपहार निर्माण इकाई में काम करने वाले साई ने दो सप्ताह पहले ही नर्स बी माधुरी से शादी की थी. उसकी पत्नी माधुरी पेशे से नर्स है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
दावणगेरे स्टेशन पर चलती ट्रेन से बुजुर्ग फिसला
बता दें कि पिछले महीने कर्नाटक के दावणगेरे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति फिसल गया और दूसरे यात्री को नीचे खींच लिया. इस घटना को एक व्लॉगर ने कैमरे में कैद किया, जिसने इसे "भयानक और दिल दहला देने वाला" बताया. जब उस व्यक्ति का पैर फिसला, तो उसने अनजाने में दूसरे यात्री को भी अपने साथ नीचे खींच लिया. कई राहगीरों ने तुरंत आगे बढ़कर संभावित गंभीर दुर्घटना को रोकने में मदद की.