रिलायंस समूह के प्रेसीडेंट परिमल नाथवानी अब आंध्र प्रदेश कोटे से राज्यसभा जाएंगे. नाथवानी इससे पहले झारखंड कोटे से राज्यसभा सांसद रहे हैं. पिछले दो बार से वह झारखंड कोटे से राज्यसभा गए हैं. उन्हें बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन) का समर्थन मिला हुआ था. लेकिन इस बार उनके झारखंड से सांसद बनने की गुंजाइश नहीं थी, क्योंकि वहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार है.
रविवार को परिमल नाथवानी ने ट्वीट कर खुद ही इस बात की जानकारी दी है कि वो आंध्र प्रदेश कोटे से राज्यसभा सांसद बनेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद उम्मीदवार के तौर पर चुना. मैं राज्य की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'
बता दें, परिमल नाथवानी ने इस बार राज्यसभा सांसद बनने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का सहारा लिया है. इस बार वो वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से राज्यसभा में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जाएंगे. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यों की विधानसभा में वईएसआर कांग्रेस के 157 विधायक हैं. इसलिए राज्य में खाली हो रही सभी चारों सीटें वाईएसआर कांग्रेस को ही मिलेंगी.I sincerely thank Hon'ble Chief Minister Sh @ysjagan and his party @YSRCParty for considering me as their Rajya Sabha candidate from Andhra Pradesh. I am committed to serve the people of #AndhraPradesh. @PMOIndia @narendramodi @AmitShah #RajyaSabha pic.twitter.com/DEX3KE8Urb
— Parimal Nathwani (@mpparimal) March 9, 2020
और पढ़ें- झारखंड राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाई बीजेपी की बेचैनी, पुराने दोस्त पर नजर
यह भी कहा जा रहा है कि रिलांयस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद जगन मोहन रेड्डी से इस बारे में बात की है.