पूर्वी दिल्ली और पड़ोसी गाजियाबाद के लोगों को जल्द ही मेट्रो में सफर करने का आनंद मिल सकता है. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त चार जनवरी को इस लाइन का निरीक्षण करने वाले हैं.
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के दो से तीन दिनों के अंदर छह किलोमीटर 170 मीटर लंबे यमुना बैंक-आनंद विहार लाइन को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस सेक्शन को गुरुवार से खुलना था.
मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो रेलवे सुरक्षा के आयुक्त चार जनवरी को लाइन का निरीक्षण करेंगे. जैसे ही वह अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे, हम दो से तीन दिनों के भीतर लाइन को खोल देंगे.’’
उधर, दिल्ली मेट्रो की अब तक की यात्रा पर एक फोटो प्रदर्शन आयोजित की गई. इसमें विशेष अतिथि के तौर पर आए अनिल मारुआ ऐसे व्यक्ति हैं जो दिल्ली मेट्रो की नई लाइन शुरू होने पर काउंटर पर सबसे पहले पहुंचते हैं. वर्तमान में उनके पास 12 स्मार्ट कार्ड हैं जो उन्होंने नई लाइन को लोगों के लिए खोले जाने पर ट्रेन में सवारी के लिए सबसे पहले खरीदे.