scorecardresearch
 

वर्ल्ड बैंक ने की बाघों को बचाने की वैश्विक पहल

बाघों को लुप्त होने से बचाने के लिए द स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन ने वर्ल्ड बैंक ग्रुप के साथ मिल कर 13 देशों को जोड़ते हुए एक नई पहल की है. इन देशों में भारत, इंडोनेशिया, चीन, रूस और थाईलैंड भी शामिल हैं.

Advertisement
X

बाघों को लुप्त होने से बचाने के लिए द स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन ने वर्ल्ड बैंक ग्रुप के साथ मिल कर 13 देशों को जोड़ते हुए एक नई पहल की है. इन देशों में भारत, इंडोनेशिया, चीन, रूस और थाईलैंड भी शामिल हैं.

हजारों रेंजरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
नई पहल के तहत एक कंजरवेशन और डेवलपमेंट नेटवर्क बनाया जाएगा जो इन देशों की अग्रणी संस्थाओं को एक साथ जोड़ेगा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करेगा. श‍ुक्रवार को हुए अनुबंध के तहत बना नेटवर्क हजारों वन रेंजरों को प्रशिक्षित करेगा. वर्ल्ड बैंक प्रशिक्षण कार्यों के लिए अगले एक साल के दौरान 10 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि देगा. स्मिथसोनियन और वर्ल्ड बैंक दोनों मिल कर गठबंधन में अन्य देशों को जोड़ने के साथ अतिरिक्त राशि की भी व्यवस्था करेंगे.

बाघों के विलुप्‍त होने का खतरा
वर्ल्ड बैंक गुप के अध्यक्ष रॉबर्ट बी जोयलिक ने कहा हम इस नए कार्य में स्मिथसोनियन के साथ जुड़ कर बहुत खुश हैं. अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो अगले 10 सालों में बाघ लुप्त हो सकते हैं. संरक्षण नियमों के कड़ाई से पालन और बाघों के अवैध व्यापार को रोकने के साथ नेटवर्क के देश आपस में शिकार संबंधी जानकारियों को एक दूसरे तक पहुंचाएगें.

Advertisement
Advertisement