अपने सगे भाई के खिलाफ बलात्कार की शिकायत करने छोटी बहन के साथ पुलिस थाने पहुंची एक युवती ने शिकायत पर ठीक तरह गौर नहीं करने से क्षुब्ध होकर बुधवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
खबर के मुताबिक ग्वालियर थाना क्षेत्र के डोंगरबाड़ा, घासमंडी निवासी लखन बाथम ने पिछले मंगलवार को अपनी विवाहित बहन से बलात्कार किया था. पीड़ित महिला घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपनी छोटी बहन के साथ ग्वालियर थाने पहुंची. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं के साथ कथित तौर पर अभद्रता की और बलात्कार के बजाय मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. फिर वे आरोपी भाई को थाने ले आए.
इस घटना से क्षुब्ध पीड़ित युवती ने बुधवार रात अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपी भाई लखन बाथम के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार श्योपुर निवासी इस युवती का एक साल पहले पति से झगड़ा हो गया था और वह ग्वालियर आ गई थी. तीन दिन पहले तक वह छोटी बहन के साथ रह रही थी. पिछले मंगलवार उनका भाई लखन दोनों को अपने साथ रहने के लिए डोंगरबाड़ा स्थित अपने घर ले आया था और उसी रात विवाहित बहन से उसने बलात्कार किया.