scorecardresearch
 

अबू आजमी ने पूछा, आतंकी हमलों के लिए मुसलमानों पर ही आरोप क्यों?

सपा के नेता अबू असीम आजमी ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में आतंकी हमलों का आरोप हमेशा मुसलमानों पर लगाया जाता है और यह दावा किया कि भेदभाव का यह नजरिया हाल ही में हुये हैदराबाद विस्फोटों की जांच में भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
अबू आजमी
अबू आजमी

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू असीम आजमी ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में आतंकी हमलों का आरोप हमेशा मुसलमानों पर लगाया जाता है और यह दावा किया कि भेदभाव का यह नजरिया हाल ही में हुये हैदराबाद विस्फोटों की जांच में भी देखा जा सकता है.

महाराष्ट्र में सपा के प्रमुख एवं मुंबई के गोवंदी से विधायक आजमी ने पूछा कि बजरंग दल जैसे हिंदू अतिवादी समूहों या समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के एक मुख्य आरोपी फरार रामचंद्र कलसांगरा पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता, जबकि मुसलमानों को संदेह के आधार पर दोषी बताकर पकड़ा जाता है.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार हैदराबाद में दोहरे बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. ब्लास्ट के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
Advertisement