scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने निकले पटना के 3 छात्र, पैसा खत्‍म हुआ तो घर लौटे

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तलाश में अमेरिका और भारत की खुफिया एजेंसियां ही नहीं लगी हैं, बल्कि पटना के एक नामी विद्यालय के तीन छात्रों को भी दाऊद की तलाश है. दाऊद की तलाश में ये तीनों छात्र घर से भाग गए. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब इन्हीं में से एक छात्र घर वापस लौटा.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तलाश में अमेरिका और भारत की खुफिया एजेंसियां ही नहीं लगी हैं, बल्कि पटना के एक नामी विद्यालय के तीन छात्रों को भी दाऊद की तलाश है. दाऊद की तलाश में ये तीनों छात्र घर से भाग गए. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब इन्हीं में से एक छात्र घर वापस लौटा.

पुलिस के अनुसार पटना के संत माइकल विद्यालय में 9वीं कक्षा के छात्र विपिन, सत्यम शानु और उमर मलिक शुक्रवार को घर से भाग गए. उनके लापता होने के बाद कई चर्चाए प्रारंभ हो गईं और अंत में यह मामला दीघा थाना में जा पहुंचा. पुलिस तीनों की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.

इसी क्रम में विपिन जब पैसा समाप्त होने के बाद वापस अपने घर लौटा, तब उन छात्रों की योजना का खुलासा हुआ. दीघा थाना प्रभारी पीके झा ने सोमवार को बताया कि विपिन के अनुसार वे लोग कराची जाकर दाऊद को पकड़ना चाहते थे. इसके लिए उन लोगों को पैसे की जरूरत थी.

पैसे के लिए उन लोगों ने पटना के मोकामा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह से मिलने की योजना बनाई, वे लोग मोकामा गए परंतु विधायक के उपलब्ध न रहने के कारण वे उनसे नहीं मिल पाए. इसके बाद वे कोलकाता तक गए. इस बीच पैसा समाप्त हो जाने के बाद विपिन वापस लौट आया और बच्चों की पोल खुल गई.

Advertisement

परिजनों ने इसकी सूचना विधायक को दे दी. विधायक के पास जब रविवार को सत्यम और उमर पहुंचे, तब इन्हें वहीं से पकड़ लिया गया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज कहते हैं कि उन लोगों की योजना थी कि वो दाऊद को पकड़कर भारत सरकार के हवाले कर देंगे, जिससे उस पर सरकार द्वारा रखी गई बड़ी इनामी राशि उन्हें मिल जाएगी.

महाराज कहते हैं कि नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे तरह-तरह की बातें सोचने लगते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें.

Advertisement
Advertisement