दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में दस्तक देने के बाद मॉनसून पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. अब जल्दी ही मॉनसून के बिहार पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि आज यानी शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्से में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जून को यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. अमरोहा, मुरादाबाद, चांदपुर, बिजनौर, नजीबाबाद और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं.
— IMD Weather (@IMDWeather) June 13, 2020
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में आगरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद झांसी में 40.9 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और बरेली में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में वर्षा होने या आंधी चलने की संभावना है.
Thunderstorm with rain & wind would occur over & adjoining areas of UP's Aligarh & Kasganj, Haryana's Rewari, Bawal, Manesar, Gurugram, Rohtak, Bhiwadi, Nuh, Sohna, Palwal, Faridabad & Ballabhgarh, and few places of SW & W Delhi during next 2 hrs (update issued at 12:15 pm): IMD pic.twitter.com/zDd0y1gfGX
— ANI (@ANI) June 13, 2020
अगले 24 घंटे में मुंबई पहुंचेगा मॉनसून
दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुरुवार को गोवा और महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है. अब देश के कई हिस्सों में मॉनसून के तेजी से और आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में मॉनसून मुंबई में दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसीन की वजह से महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण व गोवा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. केरल, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज़ वर्षा की उम्मीद है.
गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
बिहार में मॉनसून की दस्तक के आसार
बिहार में अगले 14 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की पूरी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. पूर्णिया में 13 जून यानी आज मॉनसून के पहुंचने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने किया है. इसके बाद पटना, गया और राज्य के अन्य हिस्सों में मॉनसून पहुंचेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव के चलते बारिश का सिलसिला ओडिशा और झारखंड से होते हुए बिहार में शुरू होगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, 13-14 जून तक 10 जिलों में 55 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. जिसमें पटना, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया और सुपौल में प्री मॉनसून बारिश हो सकती है.
Severe Weather Warning for next five days.
For more detail, kindly visit:https://t.co/X0evy0VODp…/…/all_india_forcast_bulletin.php pic.twitter.com/F7wUDinxJK
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 12, 2020
उत्तर भारत में बढ़ा पारा, लू से राहत
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन लू से अभी राहत मिली हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है.
राजस्थान ने इस साल 130 प्रतिशत प्री मॉनसून बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान ने अबतक 130 प्रतिशत मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज की है. राज्य औसतन 21 मिलीमीटर मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज करता है, लेकिन इस साल यह 48.2 मिलीमीटर तक पहुंच गया है. मार्च में राज्य में 4.1 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य प्री मॉनसून बारिश से कहीं ज्यादा है. अप्रैल में राजस्थान में 4.3 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल 5 मिमी बारिश हुई, जो औसत प्री मॉनसून बारिश से 16 प्रतिशत अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ बहुत कम अंतराल पर लगातार सक्रिय होता रहा, जिसके कारण राज्य में मॉनसून पूर्व बारिश की मात्रा अधिक रही है.
महाराष्ट्र और गोवा में मॉनसून ने दी दस्तक, भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को शहर का आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है.
पालम और पूसा स्थित मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस और 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
पंजाब-हरियाणा के मौसम का मिजाज
हरियाणा और पंजाब के अधिकतर स्थान पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौमस विभाग ने कहा कि हिसार दोनों राज्यों में शुक्रवार को सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हरियाणा में, नारनौल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 40.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब में लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमशः 41.3 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल पहुंचा दक्षिण पश्चिम मॉनसून
कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है. इससे मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून का राज्य में आगमन हुआ.