उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में एक बार फिर से जोरदार गर्मी की संभावना बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में दिन के तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ जाएंगे. इस समय गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. यहां पर कई इलाकों में दिन के तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में हवा की दशा और दिशा बदल जाएगी और इस वजह से दिन के तापमान ऊपर चढ़ जाएंगे. इसके पीछे एक बड़ी वजह है, इस समय एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर के ऊपर पहुंच चुका है और इस वजह से दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में पारा चढ़ना शुरू हो गया. मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक उत्तर भारत, पश्चिम भारत और मध्य भारत में कई इलाकों में हीटवेव बनने की आशंका बढ़ गई है.
मौसम के जानकारों के मुताबिक उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने की संभावना इस वजह से और बढ़ गई है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन बनने की संभावना बन रही है. इस समय. अंडमान निकोबार के पास में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और ये क्षेत्र अगले 48 से 72 घंटों में और ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा. ऐसी संभावना है कि 15 अप्रैल के बाद ये वेदर सिस्टम साइक्लोन में तब्दील हो जाएगें.
साइक्लोन में तब्दील होने के बाद ये वेदर सिस्टम म्यांमार की तरफ बढ़ेगा और वहां पर लैंडफॉल होने के बाद इसका बचा हुआ अवशेष एक दूसरा साइक्लोन पैदा कर सकता है. इन संभावनाओं के चलते मौसम विभाग पूरे घटनाक्रम पर बारीक नजर बनाए हुए है. सुपर कंप्यूटर के वेदर मॉडल फिलहाल साइक्लोन की आशंका जता रहे हैं लेकिन इस स्थिति में अभी बदलाव की संभावना है लिहाजा मौसम विभाग इस बारे में साफ साफ बोलने से बच रहा है.