अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिजी और पैसिफिकी द्वीप समूह सहित 43 देशों के लिए वीजा ऑन अराइवल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अधिकार पत्र 27 नवंबर से जारी किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंचों से घोषणा की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पीआईओ और ओसीआई स्कीम को सम्मिलित करने के लिए संशोधन बिल मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने के लिए पहले ऐलान किया है.