"चुड़ैल" एक ऐसा शब्द है जो भारत के लोगों के मन में गहराई से बसा हुआ है. आपने गांव-देहात के इलाकों में तो इसके दहशत के किस्से भी खूब सुने होंगे. लोग आए दिन इस तरह की बाते भी करते हुए जादू-टोना और तांत्रिक के चक्कर में फंस भी जाते है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा या सुना है की चुड़ैल कही पे ऐसा "बवंडर" ले आए कि चारों तरफ कोहराम मच जाए? जी हां अगर आपने इस तरह की कोई चीज़ नहीं देखी या सुनी हो तो यह वीडियो को दिल थाम के पहले देख लीजिए, जिसने इस समय सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पे भूचाल ला दिया है.
वर्तमान में सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को केन्या के एक क्षेत्र उकंबानी गांव का बताया जा रहा है. जहां पर एक मैदान में चर्च के धार्मिक कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई थी. कुर्सियां, मेज, बैंड-बाजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों भी लगाई गई थी. वीडियो में दिखता है कि कार्यक्रम अच्छी तरह से व्यवस्थित था और बस मेहमानों के आने का इंतज़ार था. गांव के लोगों के साथ चर्च के सदस्य वहां धीरे-धीरे पहुंच रहे थे कि अचानक वहां उस मैदान में बंवडर आ जाता है.
बवंडर भी ऐसा कि मैदान में तूफान ला देता है. बवंडर के कारण पूरे मैदान में लगी प्लास्टिक की कुर्सियों को एक-एक करके हवा में उड़ना शुरू हो जाती हैं. वहां लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और बैंड भी उड़ जाते हैं. अचानक आए इस बवंडर से वहां मौजूद लोग खौफ में आ कर शोर मचाते हुए इधर -उधर भागना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग हिम्मत करके पूरी घटना को मोबाइल में कैद करना शुरू कर देते हैं.
बाद में सोशल मीडिया में लोग इस प्राकृतिक घटना को चुड़ैल से जोड़ कर बताने लगे. कहा जाने लगा कि वहां मौजूद चुड़ैल धार्मिक कार्यक्रम को होने नहीं देना चाहती थी. कुछ लोग इसे जादू-टोने से भी जोड़ते हुए कह रहे हैं कि केन्याई क्षेत्र उकंबानी गांव उस इलाके में जादूगरी के लिए प्रसिद्ध है. संभवत: वहां मौजूद लोग में से किसी ने ऐसा बवंडर ला दिया.
तो क्या सच में चुड़ैल या किसी जादूगर के द्वारा ने इस घटना को अंजाम दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि सबसे पहले इस वीडियो को 1 अगस्त 2018 को यूट्यूब पर सैमुअल मेना (Samuel Maina) नामक व्यक्ति के द्वारा पोस्ट किया गया था. उसके बाद लोगों ने इसे देखना और वायरल करना शरू कर दिया.
लोकल मीडिया के अनुसार रिपोर्ट में भी यह भी कहा जा रहा है कि केन्याई के इस गांव उकंबानी जहां ये बवंडर वाली घटना हुई है. उसे जादूगरों और जादू-टोने करने वालों का क्षेत्र कहा जाता है. घाना की न्यूज वेबसाइट "येन.कॉम.जीएच" ने भी इस घटना को प्राथमिकता से छापा है.
कई लोग सोशल मीडिया पे इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये वोल्टा क्षेत्र है. यदि आप धार्मिक काम करने जा रहे हैं तो अगली बार पहले अनुमति मांगें.
कुछ साल पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर 2014 में केन्या में 'काले जादू' 'जूजू' की वजह से जब मैदान पर टीमों के समर्थक के बीच हिंसा और दंगे भड़कने के बाद एक फुटबॉल मैच को रद्द करना पड़ा.
कुछ साल पहले केन्या के सिटीजन टीवी के पत्रकार माइकल जेंगा और उसके कैमरामैन रशीद जादूगरों की दुनिया पर रिपोर्टिंग करने केन्या के शहर कीअम्बु पहुंचे थे. वहां इन लोगों ने एक व्यापारी बनकर वहां के प्रसिद्ध महिला जादूगर और तांत्रिक से मिले. बताया कि व्यापर में उनको घाटा हो गया है और इसलिए उनके पास पहुंचे हैं. महिला तांत्रिक ने पहले जादू-टोने के लिए उन्हें कुछ सामान लाने को कहा और सामान लाने पे इलाज चालू कर दिया. इस दौरान पत्रकार माइकल जेंगा और उसके कैमरामैन रशीद ने चुपके से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन पत्रकार माइकल जेंगा को उस वक़्त झटका लगा जब उन्होंने देखा कि उनके कैमेरे ने शुरुआती कुछ मिनट के बाद कुछ रिकॉर्ड नहीं किया. पहले लगा कि यह कुछ तकनीकी कारण से ऐसा हुआ है.
इसलिए ये लोग दुबारा वहां गए और रिकॉर्ड करने की कोशिश की लेकिन फिर से शुरुआती कुछ मिनट के बाद कुछ रिकॉर्ड नहीं हो पाया. इस घटना के बाद पत्रकार माइकल जेंगा ने कहा कि मैं जादू-टोने को नहीं मानता लेकिन इस घटना से हैरान हूं.
लेकिन क्या आज के इस वैज्ञानिक युग में इस तरह के प्राकृतिक घटना को चुड़ैल या जादू से जोड़ कर देखा जा सकता है? तो इसका जवाब न में ही होगा. क्योंकि बवंडर आना एक भौगोलिक और मौसमीय घटना है, जो पूरे विश्व में देखी जाती रही है. कहीं भी किसी मौसम में आ सकती है.