आईपीएल के दलदल में अभी कितने फंसेंगे ये कहा नहीं जा सकता क्योंकि टीम की फ्रेंचाइजी के लिए लगाई जाने वाली बोली में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. खबर ये है कि अडानी और वीडियोकॉन की बोली के पेपर लापता हैं.
मुंबई में आयकर विभाग ने आजतक को बताया है कि जब विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची तो दोनों ही कंपनियों के पेपर नहीं मिले और टीम से आईपीएल अधिकारियों ने कहा कि इन बिडर्स के डाक्युमेंट वापस लौटा दिए गए हैं.
दरअसल अडानी और वीडियोकॉन की बोली के ये वो पेपर हैं जिसने पूरे मामले को गर्मा दिया था. आरोप है कि अदानी ग्रुप का मोदी पक्ष ले रहे थे. और अब आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आईपीएल अधिकारी कुछ छुपाने की कोशिश तो नहीं कर रहे? क्योंकि नीलामी के बाद बोली के कागजात कंपनियों को लौटाए नहीं जाते हैं. लेकिन अगर आईपीएल अफसरों ने ऐसा किया तो क्यों किया.