scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद वेंकैया नायडू के बोल

एम वेंकैया नायडू ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उन्हें वोट देने वाले सांसदों का आभार व्यक्त किया और संविधान एवं संसद के उच्च सदन की गरिमा को बनाए रखने का वादा किया.

Advertisement
X
वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू

एम वेंकैया नायडू ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उन्हें वोट देने वाले सांसदों का आभार व्यक्त किया और संविधान एवं संसद के उच्च सदन की गरिमा को बनाए रखने का वादा किया.

एनडीए प्रत्याशी नायडू को आज भारत का अगला व 13वां उप-राष्ट्रपति चुन लिया गया. उन्होंने विपक्षी प्रत्याशी गोपालकृष्ण गांधी के मुकाबले दो-तिहाई वोट हासिल किए.

प्रधानमंत्री और उन्हें समर्थन देने के लिए सभी पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुये नायडू ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के हाथों को मजबूत करने और ऊपरी सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए मैं उप राष्ट्रपति की संस्था का उपयोग करना चाहता हूं’’ उप राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘एक साधारण किसान के परिवार से उप-राष्ट्रपति बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और मजबूती है.’’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement