चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

"/>
 

वरुण को नहीं मिला सही संस्‍कार: मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कहा कि मेनका गांधी ने अगर वरुण गांधी को सही संस्कार दिए होते तो वरुण आज सींखचों के पीछे नहीं होते. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कहा कि मेनका गांधी ने मातृत्व का सवाल उठाकर उनकी बेइज्ज़ती की है जिसके लिए मेनका को माफी मांगनी चाहिए. मायावती ने ये भी कहा कि मेनका ने अगर बेटे को सही संस्कार दिए होते तो वरुण आज सींखचों के पीछे नहीं होते.

मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि मायावती अगर मां होतीं तभी वे एक मां का दर्द समझ सकती थीं. दरअसल, वरुण गांधी एटा जेल में हैं. जब मेनका उनसे मिलने पहुंची तो जेल प्रशासन ने नियम-क़ानून का हवाला देते हुए उन्हें बेटे से मिलने नहीं दिया.

मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि वरुण गांधी परिवार से हैं तो क्या हुआ, यूपी में किसी को क़ानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. चाहे वो कितनी भी बड़ी शख्सियत क्यों ना हो. मेनका को जवाब देते हुए उन्होंने ये भी कहा कि वरुण की मां को सिर्फ़ अपने बेटे का ख़याल है. अगर पीलीभीत में प्रशासन ने वक्त पर सही कार्रवाई नहीं की होती तो वरुण के भड़काऊ भाषण से देश भर में दंगे भड़क सकते थे और ऐसा होता तो जाने कितनी माओं की गोद सूनी हो सकती थी.

Advertisement
Advertisement