scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव: मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने पुलिस अफसर को दी धमकी

उत्तर प्रदेश में कानून की हालत बदतर है. मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा में उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी नवाब जान ने मतदाता केंद्र में तैनात दारोगा पर सिगरेट का कश छोड़ते हुए धमकी डाली. नवाब जान ने दारोगा को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी.

Advertisement
X
सपा प्रत्याशी नवाब जान
सपा प्रत्याशी नवाब जान

उत्तर प्रदेश में कानून की हालत बदतर है. मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा में उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी नवाब जान ने मतदाता केंद्र में तैनात दारोगा पर सिगरेट का कश छोड़ते हुए धमकी डाली. नवाब जान ने दारोगा को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी.

सपा प्रत्याशी जिस वक्त दारोगा को धमकी दे रहे थे, उस वक्त पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे. नवाब जान ने कहा कि अधिकारियों ने मतदाता केंद्र में वोट डालने गए मतदाता की पर्ची फाड़ दी. ठाकुरद्वारा के एसडीएम मुकेश चंद्र ने कहा कि मतदाता केंद्र में आया एक लड़का अपने पिता का नाम नहीं बता पाया. पर्ची लड़के से वापस लेने में गलती से फट गई.

सपा प्रत्याशी नवाब जान ने इस घटना के बाद मतदाता केंद्र में तैनात कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार किया और मतदाता केंद्र पर ही धरने पर ही बैठ गए. नवाब जान ने पुलिस पर बीजेपी से साठ-गांठ कर मतदान करवाने का आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement