जून में संपन्न हुई संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
साक्षात्कार की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी. निश्चित तारीख की सूचना आयोग की ओर से बाद में दी जाएगी. उम्मीदवार किसी भी सुविधा के लिए यूपीएससी के सुविधा काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं या इन फोन नंबरों, 011- 23385271, 23381125, 23098543 पर भी संपर्क किया जा सकता है. लिखित परीक्षा के परिणाम यूपीएसी की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in. पर भी उपलब्ध है.
आप सीधे इस लिंक को भी http://pib.nic.in/archieve/others/2013/sep/d2013091101.pdf कॉपी कर यूआरएल में पेस्ट कर सकते हैं.